Thursday 1 December 2016

चंद अशआर

तेरा चेहरा कि जैसे कोई किताब हो। 
मैं जिसे देखती भी रहूं पढ़ती भी रहूं।।

मुझसे ग़ज़ब की मुहब्बत है उनको। 
हज़ार इनकार सुनके भी इज़हार करते हैं।। 

ज़िंदगी की उम्मीद एक तुम्ही से है वगरना। 
ज़िंदगी एक कोरे काग़ज़ की मानिंद लगती है।।

रूबरू थे उनके फिर भी दिल की बात ना कह सके। 
मामला संगीन था करते भी तो हम क्या करते।।

जिस्म भी मेरा रूह भी मेरी दिल भी मेरा जान भी मेरी।
फिर भी ना जाने क्यों हर जा तेरी यादों का बसेरा है।। 

Tuesday 11 September 2012

सबकुछ तुम ही थे

अगर हम न रहे जिंदगी में तुम्हारी तो हमें याद कर लेना तुम,
सोच कर कोई बात हमारी आँखें नम न कर लेना तुम,
एहसास हमारा है साथ तुम्हारे हो सके तो महसूस कर लेना तुम,
चाहो जो हमसे बात करना तो आँखें बंद कर लेना तुम,
याद ही है जो मिटटी नही बस इस याद को जिंदा रखना तुम,
इस जनम तो मिलना मुमकिन नही बस आस को जिंदा रखना तुम,
जा रहे हैं तुम्हारी चौखट से पर गलत हमें न समझना तुम,
खुशियाँ मुबारक हो तुमको ग़म अपने मुझे दे देना तुम,
अपनी मज़बूरी से हुई मजबूर वरना मेरे तो सबकुछ ही थे तुम...

Friday 29 June 2012

वस्ल


मासूम मेरी हसरतों ने सिर्फ इतना तकाज़ा किया,
हम ने ऐतबार उन पे कुछ ज्यादा किया,
दिल तब भी बेकरार था दिल आज भी बेताब है,
तुने इस दिल को शर्मसार इतना ज्यादा किया,
वक्त की आंधी ने हमें कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया,
पलट के भी न देखा इस कदर दिल को बहला लिया,
अब के जो बिछड़े तो फिर कभी न मिल सकेंगे,
ज़िन्दगी में मुसाफिर हैं अपनी अपनी राह चल देंगे,
आओ के इस तरह से जुदा हो सकें हम,
पिछले सारे रंज-ओ-गम को भुला सकें हम,
आओ के इस वस्ल को इतना हसीं बनायें,
हर गम इस के सामने अदना सा हो जाये,
न हो कोई मलाल न हो कोई शिकवा,
इस पहचाने हुए रिश्ते को इस तरह अनजान बनाये....

Monday 28 May 2012

तू...........

हर घडी हर कदम मेरे साथ है तू,
दिल की हर एक धड़कन की आवाज़ है तू,
सर्दी की गुनगुनी धूप का एहसास है तू,
गर्मी की ठंडी छाँव का अंजाम है तू,
पेड़ के पके फल की मिठास है तू,
नदी के बहते पानी की सुरीली आवाज़ है तू,
ज़िन्दगी की किताब पे लिखा सुनहरा अलफ़ाज़ है तू,
मेरे होंठों की हर दुआ का आग़ाज़ है तू,
कुछ भी नही तो फिर क्यूँ ख़ास है तू,
मेरे दिल का एक किस्सा-ए-दास्ताँ है तू........

Saturday 10 March 2012

एक पूरी सांस

हमने हमारे दरमियां
एक दायरा सा बना रखा है
कसक का, खलिश का
इस दायरे के बीच 
न हवा का गुजर है
न रोशनी का दखल
अगर कुछ है तो बस 
एक स्याह जाल है तन्हाई का
कि जिसमें हम तुम
बहुत करीब होकर भी
बहुत दूर हैं एक दूसरे से

मेरी मासूम सी ख्वाहिशें
मेरे ख्वाबों के बगीचे
और नर्म-नाज़ुक सी
मेरी सुबहें, मेरी शामें
ऐसे चुरा ली है तुमने
जैसे गुलशन से
एक फूल चुरा लेता है कोई

ये फ़िज़ायें, ये हवाएं
ये रौनक, ये बहारां
और ये महफ़िल -ए-मुनव्वरां
सबकुछ है यहां मगर
हमारी एक खलिश ने
बिखरा दिया है इनका वजूद

अब आओ
के इस दायरे को तोड़ दें हम
स्याह जाल को काट दें हम
मैं तेरे सारे दर्द पी जाऊं
और तुम मेरे सारे ग़म को जी जाओ

अब आओ के
अधूरी सांस लिए हम 
ज़िंदा रह तो सकते हैं
मगर जी नहीं सकते सच्ची
अब आओ के
सारे दायरे तोड़ दें हम
तो हमें एक पूरी सांस मिले सच्ची...

- ग़ज़ाला हाशमी

Monday 6 February 2012

तेरी आवाज़


हज़ारों किस्म की आवाजों से भरी है ये दुनिया,
नहीं सुनायी देती वो सिर्फ तेरी आवाज़ है,
तनहाई में भी जिसे सुन के हो महफ़िल का अहसास,
दूर होते हुए भी जिसे सुन के हो तेरे पास होने का अहसास,
नहीं सुनायी देती वो सिर्फ तेरी आवाज़ है,
दिल मायूस होता मेरा तो तू याद करता था फ़ौरन,
अपनी आवाज़ की कशिश से बोझ दिल का हल्का करता था फ़ौरन,
नहीं सुनाई देती वो सिर्फ तेरी आवाज़ है,
अर्श से फर्श तक कोई शय नहीं ऐसे,
जिससे मिसाल दी जा सके तेरी आवाज़ की,
नहीं सुनाई देती वो सिर्फ तेरी आवाज़ है,
हालात कुछ इस तरह से बदल गए,
न तू रहा न तेरी आवाज़ की कशिश ही रही,
दुनिया के शोर-ओ-गुल से मुझे क्या वास्ता,
सिर्फ तेरी ही आवाज़ सुनने की मुझे है तमन्ना,
नहीं सुनाई देती वो सिर्फ तेरी आवाज़ है...

Tuesday 24 January 2012

एक दुआ...

यूँ तो कहने को है बहुत कुछ,
लेकिन समझ नहीं आता क्या कहूँ,
गुफ्तगू करने की है आरज़ू मुझे,
पूछना चाहती हूँ तुझसे सवाल कई,
हर एक चेहरे पे कई चेहरे हैं नकली,
क्यूँ सूरत नहीं दिखाई देती है आदम की असली,
क्यूँ फरेब से भरी पड़ी है दुनिया सारी
क्यूँ इंसानियत पे हैवानियत है भारी,
क्यूँ जज़्बात का समंदर थम सा गया है,
क्यूँ एहसास का पानी खुश्क हो गया है,
क्या यही वो  मखलूक है जिसे इतने प्यार से तुने बनायीं है,
अगर हाँ तो मेरे लिए ये पराई है,
या तो मुझे बना दे औरों जैसा,
या फिर हटा ले मेरी तकदीर से नाम जिंदगी का,
या रब कुछ तो जलवा दिखा अपना,
जो सुधार दे लोगों का रवैया,
खुदाया दुआओं में हो इतना असर मेरी,
बदल जाए लोगों का दिल अभी के अभी,
बदल जाए लोगों का दिल अभी के अभी......